कुहासे में वाहन चलाते समय रहें सतर्क
कुहासे में वाहन चलाते समय रहें सतर्क
प्रतिनिधि, गोगरी
अनुमंडल क्षेत्र में तापमान गिरने के साथ ही ठंड और ठिठुरन बढ़ गयी है. कोहरे की चादर अब दिखने लगी है. बीते कुछ दिनों से सुबह के वक्त काफी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं शाम के बाद भी यही आलम देखने को मिल रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यह सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है. वैसे में कोहरे में वाहन चलाते समय खासा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इधर, गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब रहा. लोग शाम होते ही घर में दुबक गये. ठंड को लेकर हर किसी को घर जाने की जल्दीबाजी देखने को मिली. घने कोहरे के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी है.वाहन चलाने वक्त बरते सावधानी
वाहन चलाएं और अगर कार है तो ये ध्यान रखे की कोहरे में अपनी हेड लाइट को चालू रखें. जिससे आगे का दिखेगा और सामने वाले वाहन चालक को भी ये पता चल जायेगा की सामने से कोई कार आ रही है. कार चलाते समय अपने कार के सामने वाले शीशे साफ करने वाले वाइफर को चालू रखें. जिससे चालक को साफ दिखाई दें. कोहरे में कार की गति धीमी रखें. अगर बाइक पर हैं तो हेलमेट जरूर लगायें, आखों में तेज हवा से आने वाले आंसू से बचाएगा और चालक साफ देख पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है