खगड़िया. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को दो टूक शब्दों में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर शिकंजा करने का आदेश दिया गया. शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. एसपी ने कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने के भी सख्त निर्देश दिये. बताया जाता है कि समीक्षा के दौरान कम/खराब उपलब्धि वाले कुछ पुलिस पदाधिकारियों की एसपी ने क्लास लगाते हुए उन्हें सख्त लहजे में कार्य में सुधार/प्रगति लाने को कहा है. कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बताया जाता है कि कार्य में लापरवाही / वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं मन-मानेपन के आरोप में बीते दिनों एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ की गयी थी.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश
एसपी ने थानाध्यक्षों को फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने तथा उसे जेल भेजने के निर्देश दिये. लंबित वारंट के निष्पादन को लेकर निर्देश जारी किये गए. ठंड व कोहरे में चोरी की घटना बढ़ने की आशंका के मद्देनजर थानाध्यक्षों को रात्रि में पुलिस गश्ती तेज/बढ़ाने के निर्देश दिये गये. आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर काम करने के साथ-साथ बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को भू-माफियाओं, शराब तस्कर सहित अपराधिक गतिविधियां में शामिल लोगों पर पैनी नजर रखने एवं इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं .भूमि-विवाद के मामलों में संवेदनशील रहने का निर्देश
भूमि विवाद से जुड़े मामले में एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को त्वरित विधी-सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिये. प्रारंभिक स्तर पर ऐसे मामलों का निष्पादन कराने को कहा. थाना स्तर पर शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर आयोजित होने वाले जनता-दरवार को और प्रभावी बनाने को कहा है. एसपी ने न्याय के लिए थाना पहुंचने वाले फरियादियों /पीड़ितों के साथ शिष्ट व्यवहार करने सहित शिकायत सुनकर उनकी समस्या समाधान करने का निर्देश दिये. ताकि पब्लिक का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल कुमार रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलौली संजय कुमार विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है