बेगूसराय की टीम ने मानसी टीम को 12 रनों से किया पराजित

मेन आफ द मैच बेगूसराय टीम के कप्तान अंकित कुमार को दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:42 PM

खगड़िया. परबत्ता प्रखंड के तेहाय गांव स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया. टूनामेंट का उद्घाटन हाटकेश फाउंडेशन बिहार के संयोजक सह सर्जन डॉ. प्रेम कुमार ने किया. रविवार को प्रथम मैच आरसीसी मानसी बनाम बेगूसराय टीम के बीच खेला गया. इससे पहले मानसी की टीम ने टॉस जीतकर बेगूसराय की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. प्रथम पाली में बेगूसराय की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के 281 रन बनाया. मैच में चार बल्लेबाजों ने 50-50 रनों से मानसी की टीम को दूसरी पाली के लिए आमंत्रित किया. मानसी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 268 का स्कोर खड़ा किया. मैच का रोमांच मानसी क्लब के हीरो एलेक्स राहुल रहे. जिन्होंने सेंचुरी लगाकर मैच के रोमांच को अंतिम ओवर तक बनाये रखा. हालांकि मानसी 12 रन से मैच हार गयी. मेन आफ द मैच बेगूसराय टीम के कप्तान अंकित कुमार को दिया गया. श्री हाटकेश क्रिकेट क्लब के आयोजक निबंधु दोनों टीमों के उम्दा खेल की सराहना की. क्लब के आयोजक ने बताया कि टूनामेंट में 16 जिले की टीम भाग लेगी. 8 जनवरी को मुंगेर बनाम खगड़िया टीम के बीच होगी. इसके बाद एक-एक मैच बंगाल बनाम यूपी एवं झारखंड की टीम के बीच खेली जायेगी. टूनामेंट में अंपायर की भूमिका में पीयूष और ऋषि थे. वहीं कमेंटेटर की भूमिका में विक्की व स्कोरिंग की जिम्मेदारी अवकाश संभाल रहे थे. मौके पर दिवाकर शर्मा, सन्नी कुमार, ऋषि शर्मा, सुभाष शर्मा, विकास शर्मा, बमबम यादव, डेविड यादव, विनोद चौरसिया, राजकुमार राजू सहित खेल प्रेमी मौजूद थे. वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सदानंद प्रसाद, सचिव देवराज ने टूर्नामेंट की काफी सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version