बंगाल ने नेपाल को 1-0 से हराया

बंगाल ने नेपाल को 1-0 से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:54 PM
an image

मानसी. रेलवे मैदान में खेले जा रहे 17वीं विजय कुमार यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच नेपाल बनाम बंगाल के बीच खेला गया. मैच आरंभ होने पर दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर गोल करने का प्रयास किया. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने के लिए मेहनत किया, लेकिन मध्यांतर तक दोनों में से कोई भी टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने में सफलता नहीं पायी. मध्यांतर के 10 मिनट बाद बंगाल की टीम ने एक गोल किया. मैच में नेपाल को 1-0 से हराकर बंगाल की टीम फाइनल में पहुंच गयी. मैच आरंभ होने से पहले मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना मनीष सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, मुखिया कृष्णानंद यादव, नगर पंचायत मानसी के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. मैच के मुख्य निर्णायक रौशन गुप्ता, सहायक निर्णायक विनय कुमार, कैलाश पंडित, शंकर कुमार सिंह थे, जबकि उद्घोषक रूपेश रंजन, मो जावेद थे. मौके पर नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, हीरोज क्लब के अध्यक्ष नीलेश कुमार यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, युवा शक्ति के जिला सचिव मनीष सम्राट, तनवीर आलम, कवि रंजन यादव, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र सिंह, छेदी प्रसाद सिंह, अर्जुन साह, धर्मेंद्र पोद्दार, आनंद गुप्ता, नितिन कुमार, विपिन कुमार, पप्पू रजक आदि मौजूद थे. बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बंगाल और झारखंड के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version