विद्यालय जांच करने के दौरान बीईओ की हालत बिगड़ी

कन्या मध्य विद्यालय डुमरिया बुर्जुग में सोमवार सुबह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी जांच करने पहुंची. जहां जांच के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:55 PM

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय डुमरिया बुर्जुग में सोमवार सुबह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी जांच करने पहुंची. जहां जांच के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी विद्यालय निरीक्षक कर कार्यालय में रिपोर्ट लिख रही थी. इस दौरान वह अचानक वो बेहोश हो गयी. जिसके बाद सभी शिक्षक के सहयोग से बीइओ को परबत्ता अस्पताल में भरती कराया गया. इधर परबत्ता अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोई भी डॉक्टर नहीं थे. जिससे लोगों की भारी परेशानी झेलनी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे से इमरजेंसी वार्ड में डाक्टर कुमार आशुतोष की ड्यूटी थी. इमरजेंसी वार्ड में बीईओ को जब भर्ती कराया गया तो डाक्टर नहीं थे. इधर डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि बीईओ का ब्लड प्रेशर हाई था, प्राथमिक उपचार के बाद रिलिज़ किया गया. कहते हैं प्रभारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता प्रभारी डॉक्टर कशिश राय ने बताया इमर्जेंसी में सुबह राजीव रंजन की ड्यूटी थी. लेकिन जिला सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में एक मामला में सुनवाई थे. जिस कारण वे कोर्ट के काम से चले गये. वहीं आशुतोष कुमार भागलपुर से आ रहे थे रास्ते में जाम की वजह से अस्पताल पहुंचने में देरी हो गयी. जबकि अस्पताल में मौजूद अन्य चिकित्सक को इमरजेंसी वार्ड में जाने के लिए कहा गया लेकिन वे भी क्षेत्र में निकले हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version