फोटो-16कैप्सन- भव्या एप लॉन्च करते सदर अस्पताल के उपाधीक्षक.
बिहार हेल्थ एप्लिकेशन विजनरी योजना के तहत सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को अब रजिस्ट्रेशन पर्ची के लिए काउंटर टू काउंटर भटकना नहीं पड़ेगा. मंगलवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में उपाधीक्षक डॉ आरएन चौधरी, भव्या के जिला समन्वयक केतन कुमार और डॉ बलवन कुमार की उपस्थिति में बिहार हेल्थ अप्लिकेशन विजनरी फॉर ऑल (भव्या) पोर्टल लॉन्च किया गया. भव्या पोर्टल लॉन्च करते ही अब सदर अस्पताल में डिजिटल सेवा आरंभ हो गया. उपाधीक्षक डॉ राम नारायण चौधरी और बिहार हेल्थ विजनरी के जिला समन्वयक केतन कुमार ने बताया कि अब मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगे क्यूआर कोड से स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के उपयोग से ना सिर्फ रोगियों का समय बचेगा बल्कि, पर्ची लेकर इधर उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि पेसेंट अब अपना पर्ची घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें भव्या (बिहार हेल्थ विजनरी पोर्टल) डाउनलोड कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलने का अपना समय भी निर्धारित कर उचित सलाह एवं इलाज करवा सकते हैं. इससे चिकित्सक और रोगी का समय भी बचेगा. उन्होंने बताया कि भव्या एप डाउनलोड कर मरीज देश के किसी भी सरकारी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं. मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, प्रधान लिपिक सुमित कुमार, लेखापाल अमरेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर कुमार राजन, प्रदीप कुमार सहित चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है