मानसी. प्रखंड अंतर्गत मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को आशा व फैसिलेटर की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मानसी पीएचसी बीएचएम धर्मेंद्र कुमार ने की. बैठक में मानसी प्रखंड के सभी आशा और फैसिलेटर को कई दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से आशा कार्यकर्ता और फैसिलेटर को फाइलेरिया से लड़ने के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने का दिशा निर्देश दिया गया. वही मानसी बीसीओ सचिन कुमार ने कहा कि जितना जल्द हो सके उतना जल्द माइक्रोप्लान तैयार कर ले ताकि समय पर कार्य हो सके. मौके पर आशा बबीता कुमारी, गीता कुमारी आदि दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है