लालगोल में शिव मंदिर निर्माण कार्य को लेकर किया गया भूमि पूजन
मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल है
बेलदौर. नपं बेलदौर के लालगोल गांव में चिह्नित भूखंड पर शिव मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन किए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को नपं बेलदौर के वार्ड 14 लाल गोल गांव में शिव पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर भूमिदाता सेवा निवृत शिक्षक सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा समारोह आयोजित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया. उक्त मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल है. वहीं भूमि दाता सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा उक्त मंदिर का नामकरण मां कटोरिया रंजीत धाम किया गया. इन्होंने उक्त मंदिर के निर्माण को लेकर उक्तस्थल पर पांच कट्ठा जमीन दान दिया. उत्साहित ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मंदिर का निर्माण होने से शिव भक्तों को पूजा अर्चना को लेकर लंबी दूरी तय कर बाबा फुलेश्वरनाथ मंदिर नाथ जाने से राहत मिलेगी. श्रद्धालु गांव में ही निर्मित उक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे. विदित हो शिव भक्तों को लाल गोल गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर जाना पड़ता है, उक्त मंदिर निर्माण होने से शिव भक्तों को परेशानी कम हो जाएगी. वही भूमि पूजन समारोह के बाद मंदिर स्थल पर शिव चर्चा जारी है, इससे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मौके पर जदयू नेता नूतन सिंह पटेल, जन सुराज के डॉ नीतिश कुमार, राजद के प्रदेश सचिव अरुण यादव, इंदु यादव, कांग्रेस नेता हरिवंश शर्मा, डब्लू प्रसाद, विपिन भारती, सेवा निवृत शिक्षक शंभू सिंह, अनंत शर्मा, चेयरमैन ममता कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, भाजपा नेता अश्वनी शर्मा, अशोक हितेषी, शिक्षक रणवीर कुमार, शीला देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है