25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह आयोजित कर पीएचसी के सेवानिवृत्त चिकित्सक को दी विदाई

समारोह आयोजित कर दी विदाई

प्रतिनिधि, बेलदौर

प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चिकित्सक केदार रजक को सम्मानित कर भावुक होकर विदाई दी गयी. जानकारी के मुताबिक सोमवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार व अधीनस्थ कर्मियों ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर इन्हें सम्मानित कर भावुक होकर विदाई दी. इस दौरान पीएचसी प्रभारी ने इनके कार्यकाल एवं सहयोग की सराहना करते बताये कि कोरोना काल में जब परिस्थितियां जब काफी विकट थी. इन्होंने काफी सराहनीय कार्य कर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला भी बुलंद करते रहे एवं उक्त विषम परिस्थिति में लगातार अपने कार्य स्थल पर डटे रहे. इन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त चिकित्सक केदार रजक का कार्यकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में करीब 13 वर्षों का रहा, अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने अपने सहकर्मियों एवं अधिनस्थों के बेहतर समन्यवयता बनाकर आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देते रहे. इनके स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान की चर्चा करते चिकित्सकों ने बताया कि इन्होंने मधेपुरा जिले के सदर अस्पताल में पहला योगदान वर्ष 2010 में दिया था, करीब एक वर्षों के बाद होम्योपैथी डॉक्टर के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में कार्यरत हुए एवं अपने बेहतर कार्यानुभव एवं मृदुभाषी स्वभाव से स्वास्थ्य कर्मी समेत मरीज एवं इनके परिजनों का चहेते बने रहे. इनके सेवानिवृत्त होने से सहकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मियों में मायूसी थी. मौके पर एपीएचसी प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमार, पीएचसी चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ धनंजय कुमार, बी अमर कुमार, बीसीएम मंजीत प्रसाद, कालाजार सुपरवाइजर राजेश कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, अनिता कुमारी, भारती कुमारी, रंजना कुमारी, वंदना कुमारी, कोमल कुमारी, समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें