14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनताना के लिये अब आशा कार्यकर्ताओं को जी हुजूरी से मिलेगी मुक्ति, ई-अश्विन पोर्टल से होगा अब भुगतान

Asha karyakarta news: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा को अब प्रोत्साहन राशि (asha karyakarta salary) के लिए पीएचसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए ई-अश्विन पोर्टल (e-ashwin portal) शुरू किया है. इसके माध्यम से राज्य स्तर से ही आशा के प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा. इससे आशा को ससमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो सकेगा. वहीं प्रोत्साहन राशि के लिए पीएचसी कार्यालयों का चक्कर लगाने से निजात मिऐगी.

Asha karyakarta news: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा को अब प्रोत्साहन राशि (asha karyakarta salary) के लिए पीएचसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए ई-अश्विन पोर्टल (e-ashwin portal) शुरू किया है. इसके माध्यम से राज्य स्तर से ही आशा के प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा. इससे आशा को ससमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो सकेगा. वहीं प्रोत्साहन राशि के लिए पीएचसी कार्यालयों का चक्कर लगाने से निजात मिऐगी.

ई अश्विन पोर्टल पर आशा को देना होगा ब्योरा

इसके लिए सभी आशा को अपने कार्यों से संबंधित ब्योरा ई-अश्विन पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इस संबंध में गोगरी रेफरल अस्पताल गोगरी के प्रबंधक रिपुंजय कुमार ने कहा कि ई-अश्विन पोर्टल के माध्यम से आशा को प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए सभी आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर व बीसीएम को जरूरी प्रशिक्षण शनिवार तक उपलब्ध करा दिया गया है. पोर्टल के माध्यम से भुगतान के लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया है. ताकि प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके. सरकार द्वारा जारी आशा वर्कर परफारमेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल के माध्यम से आशा अपना कार्य संबंधी विवरण पोर्टल पर अपलोड करेंगी.

मेहनताना के लिये जी हजूरी से मिलेगी मुक्ति

यह डेटा संबंधित आशा फैसिलिटेटर, एएनएम और बीसीएम के सत्यापन के बाद इसका सत्यापन बीएचएम द्वारा किया जाएगा. इसके बाद पीएचसी प्रभारी के माध्यम से पोर्टल के जरिए प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया जायेगा. इससे आशा बहनों को अपने मेहनताना के लिये जी हजूरी से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण संबंधी गतिविधियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. ग्राम स्वास्थ्य व पोषण दिवस के आयोजन में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका प्रमुख है.

Also Read: Farmer News: बिहार सरकार 2 रुपए में किसानों के घर पहुंचा रही है बीज, पूरे देश में मॉडल बना बिहार, जानें होम डिलीवरी से जुड़ी जानकारी…
आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही

बच्चों को टीकाकरण के लिये केंद्र पर लाने, आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती माताओं की सभी जरूरी जांच सुनिश्चित कराने के साथ-साथ सुरक्षित मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के कार्यों में भी आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव में हर संभव सहयोग के साथ-साथ गांवों में स्वच्छता, सुरक्षित मातृत्व, परिवार कल्याण व पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें