खगड़िया में ठेकेदार के सिर में मारी गोली, रास्ते पर मिला खून से लथपथ शव
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देने में थोड़ा भी संकोच नहीं कर रहे. पिछले 15 घंटा के अंदर अपराधियों ने एक महिला और एक पुरुष को गोली मारी. एक की मौत, जबकि दूसरे का इलाज जारी है.
Bihar Crime: खगड़िया. खगड़िया में अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने ठेकेदार के सिर में गोली उतार दी. गोली लगते ही ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गयी. खून से सना शव सड़क से बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस कुछ संभावित कारणों पर जांच कर रही है. इसमें व्यक्तिगत रंजिश, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता या फिर कोई और कारण शामिल हो सकता है.
दाहिने आंख के ऊपर लगी है गोली
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 52 वर्षीय शमशुल खान के रूप में हुई है. शमशुल खान पेशे से सेंट्रिंग का काम करते थे और इलाके में काफी जाने जाते थे. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने राटन बहियार में शमशुल खान का शव पड़ा देखा. उनके दाहिने आंख में गोली लगी हुई थी. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के सिर में गोली मारी गई है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
घटना के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सबूत तलाशने में लगी है. परिजनों के अनुसार, शमशुल के तीन बेटे भी उनके साथ सेंट्रिंग का काम करते थे. शमशुल को रात 8 बजे किसी ने आश्रम के पास बुलाया था. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले और सुबह उनकी लाश मिली. शमशुल खान के परिजन इस घटना से बेहद सदमे में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किसने और क्यों उनकी हत्या की. परिजनों का कहना है कि शमशुल का किसी से कोई विवाद नहीं था. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर