Bihar Flood 2020: खगड़िया में नौका हादसे के शिकार नौ लोगों का मिला शव, आधा दर्जन अभी भी लापता

खगड़िया: मानसी प्रखंड के एकनियां ढाला के समीप नौका हादसे के शिकार नौ लोगों का शव पानी से निकाला गया. अभी भी लगभग आधे दर्जन लोग लापता हैं. मृतकों में चार महिलाएं, एक पुरुष व चार बच्चे शामिल हैं. मृतकों में दो मुंगेर जिला के तथा सात सदर प्रखंड के हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2020 8:21 AM

खगड़िया: मानसी प्रखंड के एकनियां ढाला के समीप नौका हादसे के शिकार नौ लोगों का शव पानी से निकाला गया. अभी भी लगभग आधे दर्जन लोग लापता हैं. मृतकों में चार महिलाएं, एक पुरुष व चार बच्चे शामिल हैं. मृतकों में दो मुंगेर जिला के तथा सात सदर प्रखंड के हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले गये.

आधे दर्जन लापता लोगों की तलाश जारी

जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सदर प्रखंड के सोसाइटी निवासी छोटकी यादव की पत्नी 43 वर्षीय बिशाखा देवी, कोहल यादव की पत्नी 35 वर्षीय रूपम देवी, शंभू यादव के 10 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार, रंजीत यादव की बेटी 12 वर्षीय शिवानी कुमारी, एकनियां निवासी संजीत पासवान की 25 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, सोनवर्षा निवासी रौशन यादव की 25 पत्नी दुलारी देवी, गोगरी शिशवा निवासी रंजीत यादव के 15 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार तथा मुंगेर इंगलिश टोला निवासी सिखचन्द्र मंडल के 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार व देवेन डॉक्टर टोला के रामदेव ठाकुर के पुत्र 38 वर्षीय रविन्द्र ठाकुर का शव पानी से एसडीआरएफ टीम द्वारा निकाला गया है. जबकि आधे दर्जन लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Also Read: खगड़िया नाव दुर्घटना: मुंगेर के लापता दो लोगों का मिला शव, मां-बेटे का अब तक नहीं चल पाया पता
मुंगेर का मां-बेटा लापता

स्थानीय लोगों की माने तो टीकारामपुर कुर्मी टोल निवासी सुनील महतो की पत्नी 40 वर्षीय सुनीता देवी तथा 10 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अभी भी लापता बताया जा रहा है. इसके अलावे चार लोग लापता हैं. मालूम हो कि बीते मंगलवार की शाम आये तेज आंधी के दौरान एकनियां घाट के समीप नाव पलट गया. नाव पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग लापता हो गये थे. देर रात तक एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता लोगों की तलाश की गयी. जिसमें दो शव बरामद किया गया था.

दोपहर तक 9 लोगों का शव पानी से निकाला गया

बुधवार की सुबह से ही लापता लोगों की तलाश की जा रही थी. दोपहर तक 9 लोगों का शव पानी से निकाला गया. जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि हादसे के शिकार नौ लोगों का शव बरामद किया गया है. अन्य लापता लोगों की तलाश एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version