Bihar: ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में बिहार सरकार, प्लान रेडी
Bihar: कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने पुल के निर्माण में हो रही देरी के कारण ठेकेदार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
Bihar: बिहार के खगड़िया जिले में कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने पुल प्रोजेक्ट का निर्माण करा रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की है. यह प्रोजेक्ट पिछले कई दिनों से पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रोजेक्ट निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोप में संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सबसे पहले विभाग ने संवेदक को डिवार किया गया और फिर उसे ब्लैकलिस्ट करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया. अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में बिहार सरकार ऐसे सभी ठेकेदारों को चिन्हित करेगी जो निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरत रहे हैं.
काम बीच में ही छोड़कर भाग गया ठेकेदार
जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण शुरू कराने के लिए पूर्व संवेदक ने जो सिक्योरिटी मनी जब्त किया था, उसे ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पहले ही जब्त कर लिया गया है. इस पुल का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था. 18 महीने में इस पुल को तैयार किया जाना था. लेकिन ठेकेदारों की मनमानी और अनियमितता के कारण पांच साल बाद निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो साल से अधिक समय से यहां काम बंद है.
पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में है रोष
पिछले कई दशक से स्थानीय लोग यहां पुल की मांग कर रहे थे. काफी मेहनत के बाद इस इलाके को एक पुल मिला. निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया. लेकिन बीच में ही यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. आज भी लोग पुल का इंतजार कर रहे हैं. आज भी इस पुल के आसपास के कई गांव के लोग नाव का सहारा लेते हैं. इस वजह से ग्रामीणों में काफी रोष है.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan ने अपने सबसे युवा सांसद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव में निभाएंगी ये भूमिका