नगर थाना क्षेत्र विद्याधार मुहल्ला निवासी रामदेव सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह ने एक दिसंबर को गंगौर थाना में आवेदन देकर कहा कि वह बभनगामा स्थित तालाब में मजदूरों से सिंघाड़ा (फल) तोड़वा रहा था. इसी दौरान राजाराम सहनी,अधिक सहनी, वकील सहनी ने मिलकर गाली गलौज करते हुए तालाब के मेड़ पर तोड़कर रखे चार बोरा सिंघाड़ा को उठाकर ले गया. साथ ही विरोध करने पर तीनों ने जान मारने की धमकी दी. गंगौर पुलिस ने विनोद सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 901/20 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
प्राथमिकी के बाद पुलिस द्वारा आरोपितों की तलाश की जा रही है. इधर खगड़िया प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के मंत्री अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कहा कि विद्याधार मुहल्ला निवासी जालसाज व्यक्ति है. विनोद के विरुद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में कांड संख्या 2/18,नगर थाना में 515/15 दर्ज था. वह व्यक्ति मृतक व्यक्ति को भी लूट व जान मारने की धमकी देने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराया.
मंत्री अशोक कुमार ने एसपी को बताया कि फर्जी मुकदमा कराया गया है. जलकर से अलग हुए गड्ढों में एकत्रित मछलियों का शिकारमाही का कार्य समिति सदस्यों द्वारा किया जाता है. गंगौर थाना में शिकारमाही के दौरान सुरक्षा की गुहार की गयी थी. लेकिन सुरक्षा के बदले झुठे मुकदमे की प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी.
गंगौर ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाती है. जांच में सत्य सामने आ जायेगा. पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan