Bihar News: खगड़िया में पटाखा फोड़ने से मना किया तो मार दी गोली, जख्मी महिला हायर सेंटर रेफर

Bihar News: खगड़िया में पटाखा फोड़ने से जब एक महिला ने मना किया तो उसे मनचलों ने गोली मार दी . जख्मी महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 1, 2024 11:02 AM
an image

Bihar News: खगड़िया में दिवाली के दौरान पटाखा फोड़ने से मना करने पर एक महिला को गोली मार दी गयी. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव की है. गोली महिला के कनपटी में लगी है और आनन-फानन में इलाज के लिए लोग अस्पताल लेकर गए. जख्मी की पहचान परिनगरा पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी विद्यानंद यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में की गयी है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है. आरोपी युवक के पिता को हिरासत में लिया गया है.

पटाखा छोड़ने से मना किया तो मार दी गोली

बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में पटाखा छोड़ने से मना करने पर एक युवक ने महिला को गोली मार दी. उक्त महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. गोली महिला के कनपटी में लगी है. हमला करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. घायल महिला की पहचान परिनगरा पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी विद्यानंद यादव की पत्नी गीता देवी (करीब 45 वर्ष) के रूप में हुई है.

ALSO READ: Bihar News: खगड़िया में दिवाली के दिन बुझ गया घर का चिराग, गंगा में डूबे युवक का शव बरामद

महिला को हायर सेंटर रेफर किया

इधर, आनन-फानन पीड़ित परिजनों ने उसे पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया और महिला की गंभीर स्थिति को देखकर शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया.

आरोपी युवक के पिता को पुलिस ने उठाया

घटना बीते गुरुवार की देर रात दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी के दौरान पीरनगरा गांव में घटित हुई है. वहीं आरोपी युवक की पहचान गांव के ही बह्मदेव यादव के पुत्र कृष्ण कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई. उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया और मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

गाय के पास पटाखा फोड़ने से मना करने पर मारी गोली

घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक दरवाजे पर बंधी गाय के समीप लगातार पटाखे फोड़ते जा रहा था, गाय के भड़कने पर जब आतिशबाजी करने से युवकों को मना किया तो नाराज होकर उन्होंने गोली चला दी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

Exit mobile version