18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: खगड़िया में FCI के गोदाम मैनेजर निगरानी की जाल में फंसे, घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

खगड़िया में निगरानी की टीम ने एफसीआइ के एजीएम मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया है. घूस लेते उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है.

Bihar News: खगड़िया में फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के असिस्टेंट गोदाम मैनेजर को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित किराए के मकान से एसएफसी गोदाम के अधिप्राप्ति मैनेजर शाहिद राजा को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. एक लाख पांच हजार रुपए घूस लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा है.

रिश्वत का मामला जानिए..

पूरे मामले को लेकर निगरानी की छापेमारी में शामिल अधिकारी ने मीडिया को बताया उनके पास रिश्वत मामले की शिकायत आयी थी जिसपर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता एग्रो उड़ान इंटरनेशनल राइस मिल से चावल तैयार करके पैक्स के माध्यम से बिहार राज्य खाद्य निगम खगड़िया के गोदाम में सप्लाई करते हैं. इस चावल की अधिप्राप्ति के लिए बिहार स्टेट फूड कार्पोरेशन के असिस्टेंट गोदाम मैनैजर शाहिद राजा रिश्वत की मांग उनसे कर रहे थे.

निगरानी ऑफिस में की गयी शिकायत

निगरानी के अधिकारी ने बताया कि प्रति ट्रक 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग ये कर रहे थे. कुछ ट्रक माल गिरा दिया गया लेकिन कुछ ट्रक में लदे माल इसलिए नहीं गिराए जा सके थे क्योंकि असिस्टेंट गोदाम मैनेजर बाधा खड़ी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 1 लाख 5 हजार रुपए में दोनों के बीच बात तय हुई थी. लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने पटना स्थित निगरानी ऑफिस में शिकायत दर्ज करायी थी.

निगरानी ने बिछाया जाल..

निगरानी के अधिकारी ने कार्रवाई के बाद मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब पटना के निगरानी दफ्तर में शिकायत मिली तो इसका सत्यापन विभाग ने कराया. सत्यापन में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद एफआइआर दर्ज करते हुए मंगलवार को निगरानी की दस सदस्यीय टीम खगड़िया पहुंची. इसमें दो डीएसपी शामिल रहे. टीम गठित होने के बाद निगरानी की टीम ने ये कार्रवाई की.

घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

निगरानी के अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह को निगरानी की टीम ने यशोदा नगर, वार्ड नंबर 23 से रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों असिस्टेंट गोदाम मैनेजर को गिरफ्तार किया. बताया कि आरोपित मैनेजर किराये के मकान में रह रहे थे. वहीं से 1 लाख 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें