रणवीर झा, गोगरी: अश्लील वीडियो चैट, कॉलिंग के झांसे में आने का एक मामला गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया है. इंजीनियर से ब्लैकमेल कर साइट वालों ने करीब 2.35 लाख रुपये ऐंठ लिये. 2.35 लाख गंवाने के बाद भी इंजीनियर का पीछा नहीं छूटा और साइट वालों द्वारा इंजीनियर पर पैसे भेजने का दबाव दिया जा रहा था. जेब में पैसे भी नहीं थे और उधर अश्लील साइट वाले लगातार इंजीनियर को उसकी अश्लील तस्वीर व वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसे भेजने को कह रहे थे. कोई रास्ता नहीं देख सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गोगरी थाना पहुंच कर आपबीती सुनायी. इसके बाद इंजीनियर के आवेदन पर गोगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
गोगरी जमालपुर निवासी इंजीनियर को जरा भी आभास नहीं था कि वह झांसे में आ रहा है. पहले तो उसने अश्लील वीडियो चैट सहित अन्य सुविधा देने वाले नंबर पर कॉल की, लेकिन जब हकीकत का पता चला, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. थाना में पहुंचे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पूरी कहानी बतायी. उसने कहा कि पहले तो लोकलाज के भय से चुप रहा. बदनामी के डर से कई माह तक वह अपने परिजनों से बात को छुपाये रहा. उधर, अश्लील वीडियो को वायरल करने के नाम पर साइट वाले ठग द्वारा लगातार दबाव दिया जा रहा था. धीरे-धीरे उससे वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर अश्लील साइट चलाने वाले शातिर युवतियों ने 2 लाख 35 हजार रुपये ऐंठ लिये.
दरअसल, ठगी करने वालों का गिरोह इंटरनेट पर विभिन्न पोर्न साइट, युवतियों से लाइव चैट वाली वेबसाइटों में सक्रिय रहते हैं. इन वेबसाइटों पर जाने वाले अपना मोबाइल शेयर करते हैं, तो बाद में उनके पास व्हाट्सएप मैसेज आना शुरू हो जाता है. मैसेज का जवाब देते ही वाट्सएप वीडियो कॉल आता है. इसमें युवती अपने झांसे में लेती है. बाद में इसी का मार्फिंग के जरिए वाट्सएप वीडियो कॉल रिसीव करने वाले का अश्लील वीडियो बना लिया जाता है. इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाता है. पुलिस के मुताबिक ठगों के गिरोह में कई शातिर लोग हैं. इस बाबत गोगरी के जमालपुर निवासी पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि पहले उसको वाट्सएप वीडियो कॉल में युवती ने कॉल की और वह कॉल रिसीव करने वाले का स्क्रीन रिकार्ड कर रही थी.
Also Read: Lpg Gas Price: अब हर सप्ताह LPG गैस सिलिंडर की कीमत में होगा बदलाव! जानें पूरा मामला…
पीड़ित इंजीनियर ने कहा कि यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग देखने में ऐसा लगता है कि युवती कॉल रिसीव करने वाले के सामने ही सबकुछ कर रही है. इसे ही वीडियो क्लीपिंग के रूप में भेजकर सोशल मीडिया में शेयर करने की धमकी दी जाती है. कई बार स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के इमेज को दूसरी अश्लील क्लीपिंग में जोड़ दिया जाता है. फिर उस क्लीपिंग को भेजकर डराया जाता है. गोगरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शरत कुमार के मुताबिक ऐसे कई लोग हैं जो विभिन्न पोर्न साइट या युवतियों से दोस्त, चैटिंग करने वाली वेबसाइटों पर सक्रिय रहते हैं. इस दौरान कई बार वे अपना मोबाइल नंबर या ईमेल देते हैं. इन जानकारियों का इस्तेमाल ठगी करने वाले करते हैं. धोखाधड़ी से बचने के लिए अपना मोबाइल नंबर इस तरह की वेबसाइटों में शेयर नहीं करना चाहिए.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक के आवेदन पर गोगरी थाना में कांड संख्या 452/20 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आवेदन में अश्लील बेवसाइट व मोबाइल नंबरों के जाल में फंसा कर युवक को ब्लैकमेलकिंग कर 2.35 लाख रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
इंस्पेक्टर शरत कुमार, थानाध्यक्ष गोगरी
Posted By: Thakur Shaktilochan