21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही परीक्षा के लिए खगड़िया के विवाह भवन में जमा हुए थे अभ्यर्थी, 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

बिहार सिपाही परीक्षा के लिए खगड़िया के विवाह भवन में दर्जनों अभ्यर्थी जमा हुए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वाधान में बिहार में 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा का पहला चरण बुधवार को शुरू हुआ. परीक्षा शुरू होने से पहले ही खगड़िया में एक संदिग्ध मामला सामने आया है. एक विवाह भवन से बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों का जुटान करवाया गया था. पुलिस को इसकी भनक लगी तो कार्रवाई की गयी. 7 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया है. जबकि अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए भेज दिया गया.

विवाह भवन में जमा हुए थे अभ्यर्थी

सिपाही भर्ती परीक्षा के ठीक पहले मंगलवार की देर रात को खगड़िया पुलिस ने एक विवाह भवन में दबिश डाली. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बड़ी तादाद में यहां सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आए अभ्यर्थी जमा हुए हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पुलिस को ओएमआर सीट और प्रश्न-पत्र के सैंपल भी मिले. हालांकि पेपर लीक वगैरह की बात सामने नहीं आयी है. यह प्रश्न-पत्र और ओएमआर सीट नकली बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस पूरे मामले को रखेगी सामने…

ये अभ्यर्थी यहां क्यों जमा हुए थे और इनका जुटान यहां किस मकसद से हुआ था इसका खुलासा खगड़िया के एसपी चंदन कुशवाहा प्रेस कांफ्रेंस करके करेंगे. वहीं खगड़िया में सिपाही बहाली परीक्षा का पहला चरण शुरू हो गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वाधान में 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा का पहला चरण बुधवार को शुरू हुआ है. पहले चरण में राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों में बनाये गये 545 केंद्रों पर करीब 2.90 लाख परीक्षार्थी दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा दे रहे हैं.

10:30 बजे के बाद एंट्री पर रोक

स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पर्षद व स्थानीय जिला प्रशासन संयुक्त रूप से काम कर रहा है. केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. परंतु परीक्षा के डेढ़ घंटे पहले यानि 10.30 बजे के बाद केंद्र के अंदर घुसने की इजाजत नहीं दी गयी है. अभ्यर्थियों को सिर्फ इ-एडमिट कार्ड और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आने का निर्देश दिया गया है. ओएमआर शीट को रंगने के लिए उनको परीक्षा केंद्र पर ही पेन मुहैया कराया गया है.

हर कक्ष में लगे जैमर, सीसी कैमरे से मुख्यालय कर रहा निगरानी

पर्षद ने बताया है कि कदाचार रहित व स्वच्छ परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसकी लाइव फीड पर्षद मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होती रहेगी. इसके साथ ही प्रत्येक कक्ष में जैमर भी लगाये गये हैं, जो 5जी और वाइ-फाइ सिग्नल को भी जाम करने की क्षमता रखते हैं. केंद्राधीक्षकों से सीधे संवाद के लिए केंद्रों पर हॉटलाइन नंबर की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें