10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले से फर्जी मैडम जी का बड़ा खेल, 18 महिला शिक्षिकाओं की नौकरी रद्द

Bihar Teacher News: बिहार के खगड़िया जिले में 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

Bihar Teacher News: बिहार के खगड़िया जिले में 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. जांच में सामने आया कि उन्होंने गलत तरीके से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में मिलने वाली 5% की छूट का लाभ लेकर बीपीएससी(BPSC) शिक्षिका के पद पर नियुक्ति हासिल की थी. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अमरेंद्र गौड़ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी को उनके पद से हटा दिया है.

क्या है मामला?

TET में बिहार की महिला अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 5% की विशेष छूट दी जाती है. लेकिन इन महिलाओं ने इस छूट का गलत लाभ उठाया, जबकि वे बिहार के बाहर की रहने वाली थीं. जांच में पाया गया कि इनमें से 17 महिलाएं उत्तर प्रदेश और 1 राजस्थान की निवासी हैं.

सर्टिफिकेट की जांच के दौरान खुला राज

सर्टिफिकेट की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ये महिलाएं फर्जी तरीके से शिक्षिका बनी थीं. उन्होंने विभाग को गुमराह कर नौकरी हासिल की और खगड़िया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनाती ले ली. मामले के उजागर होते ही DEO ने सभी को तुरंत बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया.

DEO का निर्देश

DEO ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस घटना ने विभाग को सतर्क रहने की सीख दी है ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हो सकें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel