Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले से फर्जी मैडम जी का बड़ा खेल, 18 महिला शिक्षिकाओं की नौकरी रद्द

Bihar Teacher News: बिहार के खगड़िया जिले में 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

By Anshuman Parashar | November 21, 2024 3:12 PM

Bihar Teacher News: बिहार के खगड़िया जिले में 18 महिला शिक्षिकाओं को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. जांच में सामने आया कि उन्होंने गलत तरीके से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में मिलने वाली 5% की छूट का लाभ लेकर बीपीएससी(BPSC) शिक्षिका के पद पर नियुक्ति हासिल की थी. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अमरेंद्र गौड़ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी को उनके पद से हटा दिया है.

क्या है मामला?

TET में बिहार की महिला अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 5% की विशेष छूट दी जाती है. लेकिन इन महिलाओं ने इस छूट का गलत लाभ उठाया, जबकि वे बिहार के बाहर की रहने वाली थीं. जांच में पाया गया कि इनमें से 17 महिलाएं उत्तर प्रदेश और 1 राजस्थान की निवासी हैं.

सर्टिफिकेट की जांच के दौरान खुला राज

सर्टिफिकेट की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ये महिलाएं फर्जी तरीके से शिक्षिका बनी थीं. उन्होंने विभाग को गुमराह कर नौकरी हासिल की और खगड़िया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनाती ले ली. मामले के उजागर होते ही DEO ने सभी को तुरंत बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया.

DEO का निर्देश

DEO ने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस घटना ने विभाग को सतर्क रहने की सीख दी है ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियां न हो सकें.

Next Article

Exit mobile version