एरियर भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ बिहार की हुई बैठक

शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से किए जा रहे आर्थिक दोहन के खिलाफ आंदोलन करेंगी संघ

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:18 PM

शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से किए जा रहे आर्थिक दोहन के खिलाफ आंदोलन करेंगी संघ खगड़िया. रविवार को कोशी साइंस क्लासेस के सभागार में शिक्षक संघ बिहार के जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया. जबकि संचालन जिला सचिव अशोक कुमार ने किया. बैठक में सभी प्रखंड के संघीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जिले के शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि डीपीई वेतन वृद्धि आदि सभी प्रकार की एरियर का भुगतान जल्द किया जाए. सेवा पुस्तिका संधारण कैंप लगाकर किया जाए. शिक्षकों ने बैठक में कहा कि प्रत्येक सेवा पुस्तिका संधारण के लिए दो से चार हजार रुपये वसूली किया जा रहा है. जांच के नाम पर बीपीएम, डीपीएम, बीआरपी आदि द्वारा शिक्षकों को भय दिखाकर 5 हजार से 20-20 हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है. इसे अविलंब रोका जाए. एक दिवसीय राज्य स्तरीय आंदोलन के दौरान काटे गए वेतन का भुगतान अविलंब करने की मांग की गयी. चौथम प्रखंड के माह जनवरी 2022 के वार्षिक वेतन वृद्धि का एरियर का भुगतान किया जाए. बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को संघ द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जाएगा. यदि इन मांगों को जल्द पूरी नहीं की गई तो शिक्षक संघ बिहार आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मनीष प्रियदर्शी, अनुशासन समिति अध्यक्ष नीलेश चौधरी, मीडिया प्रभारी आदित्य प्रियदर्शी, राज्य प्रतिनिधि आलोक रंजन, चौथम प्रखंड अध्यक्ष प्रभाष कुमार कर्ण, राकेश कुमार, अलौली प्रखंड सचिव विपुल कुमार विहंगम, अफरोजी रहमानी, नगमा नाज, समीना खातून, मनोज कुमार, इंदु कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुमन, अनिल कुमार पासवान, अजय कुमार, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सरफराज, निर्भय कुमार, अनिल पासवान, विकास कुमार, रंजीत कुमार, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, इंदु कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version