दहेज में नहीं मिली बाइक, नवविवाहिता की हत्या
पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है
खगड़िया. दहेजलोभी ससुराल वालों को दहेज में बाइक नहीं मिली तो, नवविवाहित की फांसी लगाकर हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. मामला अलौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत का बताया जा रहा है. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के हरखोया टोला के वार्ड संख्या एक निवासी विकास कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी को ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी है. उक्त आरोप मृतका के जीजा श्रवण कुमार ने लगाया. उन्होंने बताया कि सुनीता के ससुराल वाले पृथ्वीचंद्र यादव, हीरा यादव, मिट्ठी कुमार, अखिलेश, पांडव व पूनम कुमारी द्वारा फंदा लगाकर हत्या कर दी गयी है. बताया कि हत्या के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. सुनीता के पड़ोसी द्वारा मौत की सूचना दी गयी. बताया कि सुनीता के गले व शरीर पर जख्म का निशान है. उन्होंने बताया कि सुनीता को पहले पीटा गया, फिर गला दबाकर फंदा से टांग दिया गया. बताया कि ससुराल वालों की तरफ से लगातार दहेज में बाइक की मांग की जा रही थी. दहेज में बाइक नहीं मिलने पर सुनीता की पति सहित ससुराल वालों द्वारा मारपीट करते थे.
पंचायत के बावजूद नहीं हुआ सुलह
मारपीट को लेकर कई बार पारिवारिक पंचायत भी हुई. लेकिन, इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लिए मारपीट की घटना को अंजाम देते रहे. उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना के बाद सुनीता बहन के पास चली गयी थी. जिसके बाद पति विकास द्वारा मान मनोबल के बाद सुनीता की विदाई की गयी. उन्होंने बताया कि मृतका के पति विकास शराब के नशे में मारपीट करता था. सास व ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के जीजा ने बताया कि मृतका के पति को आशंका था कि उनके ही भाई से पत्नी का अवैध संबंध है. जिसके कारण सुनीता के साथ मारपीट किया जाता था. , सदर अस्पताल के चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है