प्रतिबंध कफ सिरप के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

Bike rider arrested

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:26 PM

परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र देवरी शिव मंदिर के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल से 300 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने मौके पर से एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मड़ैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पसराहा के तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार प्रतिबंधित कोरेक्स लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो.फिरदौस एवं एएसआई रामविलास यादव ने शिव मंदिर के वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर दिया. जैसे ही पुलिस को इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगा. मौके पर उपस्थित पुलिस ने धर दबोचा. जब मोटरसाइकिल की डिक्की खोला गया तो तीन सौ बोतल कोरेक्स पाया गया. आरोपित युवक की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ निवासी ललित साह का 25 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गयी. थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने बताया कि इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version