पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत
घटना के बाद पिकअप चालक भागने में सफल हो गया
मानसी. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर ठाठा बख्तियारपुर शिव मंदिर के समीप रविवार को तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद पिकअप चालक भागने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महेशखूंट की ओर से बाइक सवार युवक मानसी जा रहा था. ठाठा के समीप पिकअप ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. बेगूसराय पहुंचने से पहले जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दो युवक बाइक पर सवार था. मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला निवासी प्रकाश पासवान के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है. मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक सवार युवक ठाठा बख्तियारपुर के समीप एक अज्ञात पिकअप की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बेगूसराय में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है