सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी
परबत्ता थाना क्षेत्र के रुपौली में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
खगड़िया. परबत्ता थाना क्षेत्र के रुपौली में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक द्वारा जख्मी दोनों युवक का इलाज किया जा रहा है. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि परबत्ता थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी मो. मनसुर के पुत्र मो. आदिल बाइक से बाजार जाने के दौरान सामने से आ रहा बाइक सवार अनिल पंडित के पुत्र कृष्ण कुमार ठोकर मार दिया. इस कारण दोनों बाइक सवार आदिल व कृष्ण कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. ……………… खाना बनाने के दौरान किशोरी झुलसी खगड़िया. सदर प्रखंड के धुसमुरी विशनपुर गांव में खाना बनाने के दौरान किशोरी झुलस गयी. जख्मी हालत में परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि पिंकू शर्मा की पुत्री काजल कुमारी चावल बना रही थी. इसी दौरान चावल का पानी निकालने के दौरान बर्तन हाथ से छूट गया. इस कारण किशोरी जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है