सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नर्स की मौत, पति जख्मी

मानसी थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी गांव की थी एएनएम

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:22 PM

मानसी थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी गांव की थी एएनएम

खगड़िया. एनएच 31 पर महेशखूंट के आगे बाइक सवार दंपति को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण बाइक चला रहे पति जख्मी हो गया. जबकि पत्नी की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया जाता है कि मानसी थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी गांव निवासी शिक्षक प्रमोद पासवान की पत्नी एएनएम 35 वर्षीय रीना कुमारी बाइक से भागलपुर में पढ़ रहे बच्चों से मिलने जा रही थी. परिजनों ने बताया कि महेशखूंट से आगे जाने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण एएनएम रीना कुमारी की मौत हो गयी. जबकि मामूली रूप से जख्मी पति प्रमोद पासवान का इलाज कराया गया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा शव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही महेशखूंट में पदस्थापित नर्स व उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. मानसी में पदस्थापित नर्स एकता कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, स्वीटी पटेल, साधना कुमारी, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी, स्मिता कुमारी, संजीव कुमार झा, कुंदन कुमार, मनीष कुमार आदि ने बताया कि रविवार को छुट्टी रहने की वजह से एएनएम रीना कुमारी बच्चों से मिलने भागलपुर जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. संजीव कुमार ने बताया कि रीना कुमारी सरल स्वभाव की थी. उन्होंने बताया कि चकहुसैनी में रीना कुमारी पदस्थापित थी. इधर, देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version