बाइक से सुसराल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत
बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया
खगड़िया. बाइक से ससुराल करना गांव जा रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिसके कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पितौंझिया ढाला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार रघु कुमार शर्मा को रौंद दिया. जिसके कारण रघु की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की है. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर वार्ड संख्या 13 निवासी रामोतार तांती के 30 वर्षीय पुत्र रघु कुमार शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जाता है कि रघु शर्मा बाइक से देर शाम परबत्ता स्थित करना ससुराल जा रहा था, इसी दौरान पितौंझिया ढाला के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिसके कारण बाइक सवार रघु की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दिया. परिजन के पहुंचते ही कोहराम मच गया. ग्रामिणों ने बताया कि घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था. स्थानीय लोगों ने बताया कि रघु की मौत पर परिवार पर संकट छा गया है. बताया कि बीते एक सप्ताह में आधे दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 दलदल जोन है. यहां की सड़कें जर्जर है. चालक को रात्रि में काफी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है