अपनी कामयाबी से गदगद बेलदौर का तेलिहार गांव आया सुर्खियों में, पीएम मोदी ने दी बधाई

खगड़िया : शनिवार को खगड़िया जिले के तेलिहार पंचायत भवन से गांव की सूरत बदलने एवं ग्रामीण इलाके में ही रोजगार के अवसर सृजित कर जीविका मुहैया करने का इतिहास रचा गया. देशस्तर पर इस अभियान की शुभारंभ बेलदौर तेलिहार से किये जाने से सुर्खियों में आ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2020 9:58 AM

खगड़िया : शनिवार को खगड़िया जिले के तेलिहार पंचायत भवन से गांव की सूरत बदलने एवं ग्रामीण इलाके में ही रोजगार के अवसर सृजित कर जीविका मुहैया करने का इतिहास रचा गया. देशस्तर पर इस अभियान की शुभारंभ बेलदौर तेलिहार से किये जाने से सुर्खियों में आ गया है. पंचायत अपनी कामयाबी पर गद्गद है. तेलिहार को मिल रही नयी पहचान पर पूरा जिला इतरा रहा है. शनिवार की सुबह से इस क्षण के इंतजार में लोग टकटकी लगाये बैठे थे. सुबह के 10 बजे तक पंचायत भवन तेलिहार के वातानुकूलित सभागार में बेलदौर व विधायक, मुखिया समेत चयनित लोग संवाद को लेकर बुलाये गये. कुल मिला कर 15 लोग ही कमरे के अंदर थे.

डीएम व एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे

इसके बाद सभागार में किसी भी प्रवेश पर रोक लगाते एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ,सीओ अमित कुमार समेत पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी मीनू कुमारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. सभागार में जलजीवन हरियाली मिशन के अपर सचिव राकेश रौशन, विशेष सचिव राहुल महिपाल ,डीएम आलोक रंजन घोष ,स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, सदर विधायक पूनम देवी, डीडीसी रामनिरंजन सिंह ,प्रखंड प्रमुख विकास पासवान ,मुखिया अनिल सिंह ,जीविका दीदी सुनिला देवी, प्रधानमंत्री आवास लाभुक गीता देवी, परदेश से घर लौटे जनार्दन शर्मा ,चंदन कुमार,अस्मिता कुमारी आदि सहित वहां मौजूद सभी लोगों के पीएम के संबोधन शुरू होने का इंतजार था.

डीएम आलोक रंजन घोष ने बारी बारी से नाम पुकार हॉट सीट पर आमंत्रित किया

तय समयानुसार 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. केन्द्रीय मंत्री के संबोधन शुरू होते ही सभागार मे बैठे आगंतुकों का उत्साह बढ़ने लगा. इसके बाद सीएम का अभिभाषण हुआ. जब पीएम नरेन्द्र मोदी वीडिओ कान्फ्रेंसिंग से जुडकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चयनित लोगों से बात करने की इच्छा जतायी तो कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीएम आलोक रंजन घोष ने बारी बारी से नाम पुकार हॉट सीट पर आमंत्रित करने लगे. पीएम मुखिया अनिल सिंह से पंचायत का हालचाल पूछने के बाद गांव लौटे श्रमिकों के बारे में पूछा. मुखिया ने बताया कि 475 लोगों के परदेश से घर लौटने के बाद उन्हें कोरेंटिन सेंटर की अवधि पूरी कराने व जांच के बाद घर पहुंचाया गया. इस पर आश्चर्य जताते हुए पीएम ने कहा कि यानि लगभग 500 लोगों के लिये इतनी व्यवस्था, काफी साहसिक कार्य है. गांव वालों ने इतना बड़ा काम किया है, यह अपने आप में काबिलेतारीफ है. इसके लिये गांवों में रहने वाले लोगों को बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि ग्रामीण भारत का विकास किये बिना विकसित देश का सपना कभी पूरा नहीं होगा. प्रवासी महिला अस्मिता को मधुमक्खी पालन से जुड़ने, दिव्यांग जीविका दीदी सुनिला देवी समेत जर्नादन, चंदन आदि ग्रामीणों से बात कर प्रधानमंत्री ने हौसला बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version