सेविकाओं को दी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र की जानकारी

सेविकाओं को दी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:20 PM

बीडीओ ने सेविकाओं को दी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र की जानकारी

फोटो 2 में कैप्सन. सेविकाओं को जानकारी देते बीडीओ.

चौथम. प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को शिविर का आयोजन कर सेविकाओं को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारियां दी गयी. चौथम बीडीओ मिन्हाज अहमद ने सेविकाओं को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सब कुछ देखकर और समझकर ही आवेदन पर हस्ताक्षर करें. बीडीओ ने बताया कि कई ऐसे मामले आए कि जहां व्यक्ति की मृत्यु पटना में हुई है. आवेदक द्वारा शपथ पत्र में भी जिक्र पटना का है. और यहां सेविका द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि गांव में मृत्यु हुई है. बीडीओ ने कहा कि ऐसी गलती से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसे गलती करने वाली सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि जिस जगह से मृत्यु या जन्म होता है वहीं से प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. बीडीओ ने सेविकाओं को उनके कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई. इस अवसर पर बीपीआरओ प्रमथ मयंक, प्रखंड की सभी एलएस सहित सेविका गौरी देवी, रानी कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतू कुमारी सहित काफी संख्या में सेविकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version