पुरैनी . भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रौशन कुशवाहा व संचालन महामंत्री धर्मेंद्र यादव ने किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. मंडल अध्यक्ष रौशन कुशवाहा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय आरएसएस के चिंतक और संगठनकर्ता थे. वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी. वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे, जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे. राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रंजन रवि, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री शंकर ठाकुर, सरपंच उमेश सहनी, अशोक मेहता, विवेका साह, कैलाश सिंह, नारायण चौधरी, अमरेश गांधी, मणिकांत सिंह, शिवनारायण मंडल, आशीष झा, निशु झा, विलास शर्मा, सुनील मेहता, निरंजन झा, शालिग्राम शर्मा, योगेंद्र राम, शंभु यादव, बाबूलाल गुप्ता, मंटू सिंह निषाद, गोपाल दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है