भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत
प्रतिनिधि, खगड़िया
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक में बिहार भाजपा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने भाग लिया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं भाजपा नेता कृष्ण कुमार मुन्ना यादव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष को लड्डू से तोला गया. प्रदेश अध्यक्ष रथ पर सवार कार्यक्रम स्थल राज कौशल रिजॉर्ट पहुंचे. इससे पहले रास्ते में राजेंद्र चौक पर पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा माला पहनाया गया. पंचमुखी हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना किया एवं सन्हौली स्थित गौशाला में गौ सेवा भी किये. विस्तृत जिला कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत व संचालन जिला महामंत्री अश्वनी सिंह व डॉ इंदु भूषण कुशवाहा ने किया. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित किया.
मंच पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, सह क्षेत्रीय प्रभारी रविंद्र रंजन, पूर्व प्रदेश मंत्री संजीव क्षत्रिय, जिला प्रभारी अमरेंद्र कुमार अमर, प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, पूर्व विधायक रामचंद्र सदा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामानुज चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सुनील चौधरी आदि उपस्थित थे.
भाजपा नेता सुमन पटेल व जयंती पटेल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वागत से अभिभूत हूं. कहा हम सभी लोग मिलकर प्रदेश से गांव स्तर तक संगठन को और मजबूत एवं धारदार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि वे किशनगंज के मेडिकल कॉलेज में रहते हैं. सैकड़ो लोग इलाज के लिए खगड़िया के या अन्य जगह से भी आते हैं. कहते हैं मैं खगड़िया का हूं. ताकि उनको खगड़िया के नाम लगभग सब कुछ छूट कर दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है