Loading election data...

सात को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आएंगे खगड़िया व गोगरी, होगा भव्य स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का गृह जिला है खगड़िया

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:16 PM

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का गृह जिला है खगड़िया

खगड़िया. आगामी सात अगस्त को बछौता स्थित रिसोर्ट में भाजपा कार्यसमिति की बैठक होगी. कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल भाग लेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी को लेकर रविवार को भाजपा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया. बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय गुप्ता, क्षेत्रीय सह प्रभारी रविंद्र रंजन, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, सुनील चौधरी, डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा आदि ने भाग लिया. बैठक का संचालन जिला महामंत्री अश्वनी सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 7 अगस्त को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएच 31 पर प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा. कार्यकर्ताओं द्वारा डीजे के साथ बाइक की रैली निकाली जाएगी. शहर में प्रदेश अध्यक्ष का जगह जगह स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि पार्टी के विभिन्न मंच मोर्चा द्वारा स्टॉल बनाकर स्वागत एवं अभिनंदन की तैयारी की जा रही है. जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने बताया कि उनका सम्मान समारोह का कार्यक्रम गोगरी में भी आयोजित की गई है. प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं सह क्षेत्रीय प्रभारी रविंद्र रंजन ने संयुक्त रूप से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लिए बड़ी ही हर्ष एवं खुशी का बात है कि खगड़िया के लाल को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. पहला कार्यक्रम उनका उनके जन्म स्थल खगड़िया जिला में होना तय हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लगे हैं. बैठक में उपाध्यक्ष नंदू शाह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष डोमन सदा, जिला मंत्री अश्वनी चौधरी, जिला मंत्री मधु देवी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, जिला प्रवक्ता कुंदन सिंह, जिला प्रवक्ता उदय भास्कर, मंडल अध्यक्ष अजय चौधरी, सुभाष यादव, त्रिपुरेद्र कुमार, राजीव मोहन सिंह, राजाराम सिंह, मनोज भारती, वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव, दीपक सिन्हा, राजेश सिंह, अरुण सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कुमार मेहता, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप आनंद, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव सिंह कुशवाहा, आईटी सेल जिला संयोजक अविनाश केसरी, चुनाव सेल के जिला संयोजक मनैद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version