भाजयुमो नप गोगरी ने केजरीवाल का किया पुतला दहन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष आर्यन गोस्वामी ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:32 AM

गोगरी. भाजपा युवा मोर्चा गोगरी द्वारा जमालपुर के बायपास के समीप गांधी चौक पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष आर्यन गोस्वामी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे बिहारवासियों को अपमानित करने का काम किया है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमर सिन्हा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पुतला जलाया जा रहा है क्योंकि केजरीवाल ने पूरे बिहार वासियों और उत्तर प्रदेश के बिहारियों को अपने भाषण में फर्जी वोटर बता बिहार वासियों को अपमानित किया है. इसलिए उनका पुतला दहन किया गया. मौके पर भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष सह उपसभापति राजेश पंडित, भाजपा नगर महामंत्री रंजीत रंजन, युवा मोर्चा नगर महामंत्री सुजीत कुमार, विनय सिंह, विपीन निषाद, रंजीत मालाकार, विकास पासवान, विशाल सिंह, प्रमोद साह, गुडलक कुमार, मोहित चरण, आदर्श कुमार, हरिश्चंद्र पटेल, फूलचंद पटेल, विशाल कुमार, अरूण पंडित, ज्योतिष राय सहित भाजपा के कई कार्य कर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version