जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल
डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को चौथम अंचल कार्यालय में शिविर लगाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
चौथम. डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को चौथम अंचल कार्यालय में शिविर लगाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सीओ रवि राज व बीडीओ द्वारा चौथम पंचायत के 11 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर सीओ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबलों का वितरण प्रत्येक पंचायत के लाभुकों के बीच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा चुका है. जगह जगह अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है. मौके पर सत्यम कुमार सहित कई लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है