बाढ़ प्रभावित इलाके में ब्लिचिंग पाउडर का किया गया छिड़काव

बाढ़ प्रभावित इलाके में ब्लिचिंग पाउडर का किया गया छिड़काव

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:44 PM

खगड़िया बाढ़ प्रभावित इलाके से पानी निकल गया है. पानी निकलते ही गांव घर में बदबू फैलने लगा है. स्थानीय लोग बदबू के कारण घर नहीं लौट पा रहे हैं. लोगों ने समस्याओं की जानकारी जिला परिषद क्षेत्र 7 के सदस्य प्रियदर्शना सिंह को दिया. जिप सदस्य प्रतिनिधि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने सोमवार को दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र संख्या 7 के कल्लर टोला, तारतर, अंबा दुर्गापुर, नन्हकू मंडल टोला आदि गांव में चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. शिक्षक नेता सिंह ने बताया कि घरों में पानी प्रवेश कर गया था. जिससे जलजमाव के कारण बीमारी जैसी महामारी का खतरा बन गया था. छिड़काव में बबलू कुमार, ऋषभ, ललन, करण आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version