बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल से सीमावर्ती सहरसा जिले के बराही गांव संपर्क पथ के जीर्णोद्धार को लेकर लगातार उठ रही दो जिले के संबंधित रूट से आवागमन कर रहे लोगों की मांग बहुत जल्द पूरी होने की संभावना नजर आने लगी है. बिहार सरकार के मध निषेध मंत्री सह सोनवर्षा राज विधायक रत्नेश सादा के अथक प्रयास से उक्त जड़ जड़ पथ का कायाकल्प होने की हरी झंडी मिल गई है. इससे अब खगड़िया जिला के बोबिल फुलवडिया गांव से बराही गांव होते हुए सहरसा और मधेपुरा जाना आसान हो जाएगा. वहीं उक्त पथ के जीर्णोद्धार होते ही सहरसा एवं मधेपुरा की दूरी 10 से 20 किलोमीटर कम हो जायेगी. इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू ऋषभ कुमार ने बताया कि माननीय मंत्री रत्नेश सादा द्वारा अनुशंसित उक्त पथ के जीर्णोद्धार को स्वीकृति मिल चुकी है एवं उक योजना का टेंडर प्रकियाधीन है. इन्होंने बताया कि विगत 3 वर्ष पूर्व विधायक श्री सादा बोबिल फुलवडिया गांव होते हुए महुआ बाजार किसी निजी कार्यक्रम में जा रहे थे. इसकी सूचना पर हमलोगों दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बोबिल गांव में उनका भव्य अभिनंदन कर आवागमन को लेकर उक्त पथ के जीर्णोद्धार करवाये जाने की मांग की. वहीं आवागमन समस्या एवं उक्त पथ के जीर्णोद्धार होने से लोगों को मिलने वाली सुविधा को गंभीरता से लेते इन्होंने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया था एवं उनके अथक प्रयास का ही नतीजा है कि उक्त योजना की स्वीकृति मिल गई एवं तेजी से निर्माण कार्य शुरू करवाये जाने को लेकर तेजी से आवश्यक प्रशासनिक प्रकिया पुरी की जा रही है. इससे ईलाके के लोगों में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है