सात दिनों से लापता बालक का शव पानी भरे गड्ढे में मिला, हत्या की आशंका

लकड़ी चुन रही महिलाओं ने पानी में बालक का शव देख कर हल्ला किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 10:18 PM

कारोबारी का तीन वर्षीय पुत्र 22 दिसंबर से था लापता

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के लोहिया चौक से लापता तीन वर्षीय बालक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि लोहिया चौक निवासी मंतोष केसरी का 3 वर्षीय पुत्र रुद्र कुमार उर्फ डूग डूग बीते 22 दिसंबर की शाम 6:00 बजे से लापता था. शनिवार रुद्र कुमार का शव घर के पीछे रेलवे के गड्ढे में बरामद किया. बताया जाता है कि लकड़ी चुन रही महिलाओं ने पानी में बालक का शव देख कर हल्ला किया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गया. लोगों ने मंतोष केसरी को शव मिलने की जानकारी दी. गड्ढे में शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव मिलने की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद किया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

तीन वर्षीय बालक का शव पानी भरे गड्ढे में मिलने के बाद परिजनों में हत्या का आरोप लगाया. मृतक बालक के परिजनों ने कहा कि लोहिया चौक पर उनकी पूजा सामग्री की दुकान है. पड़ोसी दुकानदार से कारोबार को लेकर विवाद हुआ था. इसी कारण से पड़ोसी दुकानदार ने बालक को जलाकर शव पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. परिजनों ने कहा कि वह पहले बालक को लापता होने की सूचना पुलिस को दिया था. लेकिन हत्या किए जाने का आवेदन देने जा रहे हैं.

जांच के लिए बुलायी गयी डांग स्क्वायड की टीम

लापता बालक का शव मिलने के बाद पुलिस ने डांग स्क्वायड की टीम बुलाया है. तीन सदस्यीय टीम द्वारा घटना स्थल की जांच की गयी. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से नमूना संग्रह किया गया. स्थानीय लोगों व ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारे को गिरफ्तार करने मांग की. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता चल जाएगा. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें 2 दिन पहले परिजनों ने थाना में एक आवेदन देकर पड़ोसी दुकानदार पर हत्या करने की आशंका व्यक्त किया था. पुलिस द्वारा तीनों लोगों से पूछताछ की थी. अभी पुलिस की जांच चल ही रही थी कि शव बरामद हो गया. थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

परिजनों के चीत्कार से दहला गांव

बालक रुद्र कुमार का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक बालक की मां सपना देवी, पिता मंतोष केसरी, चाचा प्रहलाद कुमार एवं फुआ का रो रो कर बुरा हो रहा था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version