25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहे जलाया गया अलाव

चौक-चौराहे जलाया गया अलाव

बेलदौर. नगर पंचायत के सौजन्य से बेलदौर बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे पर अलाव जलवाया गया. नगर पंचायत की चेयरमैन ममता कुमारी ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नपं के बेलदौर बाजार स्थित बजरंगबली चौक, बस स्टैंड बेलदौर, मुख्य बाजार और मछली बाजार के आसपास लकड़ी के अलाव जलवाया जा रहा है. इसके अलावा नगर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की गयी है. वही बुधवार के सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है. अध्यक्ष ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और अधिक स्थानों पर अलाव जलवाया जायेगा. स्थानीय प्रशासन के तरफ माली चौक कुशवाहा चौक पर अलाव जलवाने का काम शुरू कर दिया है. बताते चलें कि बुधवार के अहले सुबह से तेज पछुआ हवा बहने के कारण बुजुर्ग को कपरेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही अधिकांश बुजुर्ग घर से निकल नहीं रहे हैं, जबकि बुधवार को छोटे-छोटे बच्चे खेत खलिहानों में कप कपाती ठंड में पिकनिक मनाने में मसगूल रहे. मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, मुरारी शर्मा, डेविड शर्मा, उमेश शर्मा आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें