नशा मुक्ति भाषण प्रतियोगिता में सफल छात्रों के बीच बांटा गया पुस्तक

सफल छात्रों के बीच बांटा गया पुस्तक

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 11:56 PM

मानसी शहर के मध्य विद्यालय परमानंद में रविवार को नशा मुक्त भारत के बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. नशा मुक्ति के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में मध्य विद्यालय परमानंदपुर के छात्र और छात्राओं के बीच नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति भाषण प्रतियोगिता रखा गया. नशा मुक्ति जागरूकता पर विद्यालय के छात्रों ने अपना-अपना विचार रखा. छात्रों को संबोधित करते हुए यशवंत ने कहा कि गांव के स्कूल से लेकर विश्वविद्यालयों के आस पास नशा के सौदागर अपना-अपना जाल बिछाकर बैठे हुए हैं, चंद पैसों के लोभ में समाज और देश को बर्बाद करने पर तुले हैं. वैसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी प्रकार के लोभ में पड़कर किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना है, ना ही नशे का माध्यम बनना है. मौके पर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ठाकुर के हाथों से सफल बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. ठाकुर ने कहा कि नशा मुक्त, शिक्षा युक्त, संस्कार समाज बनाने के लिए छात्रों से आह्वान किया. सफल छात्र लक्की कुमार, हेमराज कुमार, आयुष कुमार, रूपेश कुमार, सुजय कुमार, रागनी कुमारी, अंजु कुमारी, शिक्षांजली रानी, सुहानी कुमारी, शांति कुमारी , पायल कुमारी को सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधान देवेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक कमल किशोर, केशव कुमार, रंजित कुमार, अमित कुमार, अनन्त पासवान, रेणु कुमारी सिन्हा, निर्मला देवी, अदिति कुमारी, ज्योति कुमारी वन और ज्योति कुमारी सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version