16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

गोलीकांड के दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

मानसी पुलिस ने 24 घंटे में गोलीकांड के दोनों आरोपितों को किया गिरफ्तार

सैदपुर निवासी प्रकाश को गोली मारकर जख्मी करने के मामले हुई गिरफ्तारी

……..

पकड़े गए शातिर बदमाश के पास एक देसी कट्टा व 04 जिन्दा कारतूस बरामद

…….

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम युवक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर निवासी प्रकाश मंडल को गांव के ही रणवीर यादव के पुत्र अनीश यादव ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलते ही मानसी थाना पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मानसी में भर्ती कराया. जहां घायल प्रकाश मंडल का फर्द बयान अंकित करते हुए मानसी थाना कांड सं0-121/24, – 10.05. 2024, धारा-341/307 भा०द०वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस को जब्त करते हुए नामजद अनीश यादव एवं सहयोगी कुश कुमार को सैदपुर से गिरफ्तार किया गया. अनीश यादव के विरुद्ध पूर्व में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास जैसे 10 कांड थाने की फाइलों में दर्ज है. जिसमें कई गंभीर कांड भी शामिल है. इस पूरे ऑपरेशन में मानसी थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय, एसआई अमरेश मंडल, एएसआई अखिलेश कुमार, नगीना कुमार सहित जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें