कड़ी सुरक्षा के बीच 24 केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न
कड़ी सुरक्षा के बीच 24 केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न
प्रतिनिधि, खगड़िया शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों अनुमंडल स्थित बनाये गये 24 परीक्षा केंद्रों पर 70वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा हुई. 75 सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के दौरान डीसीएलआर श्वेता कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन समेत प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति व व्यवस्था बनाये रखने तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. जांच के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है