Loading election data...

सर्वे के नाम पर जिले में बड़े पैमाने पर हो रही घूसखोरी: सचिव

सर्वे के नाम पर घूसखोरी: सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:30 PM

अलौली के छिलकौड़ी में राज्य स्तरीय किसान सभा का 10वां जिला परिषद सम्मेलन आयोजित

खगड़िया बिहार राज्य किसान सभा जिला परिषद का 10वां जिला सम्मेलन शहीद कामरेड सत्यनारायण सिंह नगर उच्च विद्यालय छिलकौड़ी में सोमवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन के मौके पर बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. दिवंगत किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती, दिवंगत कामरेड अतुल कुमार अंजान, शहीद सत्यनारायण सिंह, बिंदेश्वरी साह, पृथ्वी चंद्र तांती के तेलचित्र पर नेताओं ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. वहीं किसान नेता रामदास यादव की अध्यक्षता में हाई स्कूल के मैदान में आमसभा का आयोजन किया गया. बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि फैक्ट्री में जो सामान उत्पादन होता है. उसके मूल्य का निर्धारण फैक्ट्री के मालिक द्वारा किया जाता है, लेकिन किसान मेहनत कर अनाज पैदा करता है. उसके फसल का रेट का निर्धारण सरकार मनमानी ढंग से करती है. इसके चलते आज किसानों का घाटे का खेती हो रहा है. ऐसी स्थिति में बिहार राज्य किसान सभा के संगठन को मजबूत बनाकर किसानों की समस्याओं को को लेकर आंदोलन को तेज करना होगा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जमीन सर्वे कराया जा रहा है, जिसमें बटेदारी हक प्राप्त किसान, दररेयती हक प्राप्त किसान, बरसों से जमीन पर बसे लोगों के नाम से सर्वे नहीं किया जा रहा है. गैर मजरुआ खास आम, बकास, तोपोलैंड, विनोबा भावे द्वारा बांटे गए जमीन का भी आज सर्वे कर्मी द्वारा उसे जमीन का सर्वे नहीं कर किसानों को परेशान किया जा रहा है. सर्वे के नाम पर जिले में बड़े पैमाने पर घूसखोरी हो रही है. खगड़िया उद्योग विहीन है. जहां मकई, केला,दूध, का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है, लेकिन आज तक केंद्र की मोदी सरकार या बिहार की नीतीश कुमार की सरकार खगड़िया में मकई केला दूध पर आधारित उद्योग लगाने का काम नहीं कर रही है. बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि जिले में किसान सभा के माध्यम से लगातार जन आंदोलन खड़ा कर किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार प्रखंड, अंचल व जिला स्तर पर आंदोलन किया गया है. देश में अन्नदाता के मेहनत के बल पर आज भारत अनाज के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है. लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. बिहार राज्य किसान सभा जिला सचिव रविंद्र यादव ने सम्मेलन में राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया. बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के उप महासचिव पुनीत मुखिया ने बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के तरफ से सभा व सम्मेलन का अभिनंदन किया. सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा संबोधित किया. सभा के बाद बबीता देवी, रामदास यादव, गणेश शर्मा के अध्यक्ष मंडली द्वारा सम्मेलन की शुरुआत की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री अशोक प्रसाद सिंह ने किया. सर्वसम्मति से 31 सदस्य का जिला परिषद गठन किया गया.

सम्मेलन में उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, सुबोध राय, परमेश्वर मुखिया, सहायक सचिव जोगिंदर शर्मा, रामदास यादव, विनोद यादव, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह चुने गये. किसान सभा के तमाम नेतृत्व के लिए चुने जाने पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव प्रशांत सुमन, खेत मजदूर नेता बिंदेश्वरी साह, नारायण साह, बिहार महिला समाज की नेत्री नीलू कुमारी, सबीना खातून, माला देवी, बिहार वार काउंसिल की उपाध्यक्ष चंद किशोर यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, अनिल कुमार सिंह, विभाष चंद्र बोस, राजमोहन यादव ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version