खगड़िया. कोसी कॉलेज के सभागार में मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया. छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण को लेकर मॉडल प्रस्तुत किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का मॉडल प्रस्तुत कर संदेश दिया गया. इस दौरान सभी विभाग के एचओडी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन आकाश कुमार व रोहिणी कुमारी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ कपिलदेव महतो ने कहा कि छात्रों द्वारा प्लास्टिक के रि-साइकिल से सड़क और ईंट बनाया. उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए पृथ्वी के दोहन को रोकना होगा. बोटनी विभाग के एचओडी प्रो डॉ. आनंद ने ग्लोबल वार्मिंग के तथ्यों की चर्चा की. पृथ्वी को बचाने का सुझाव दिया. प्रो तौहसिम मोसिन ने कहा कि 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला पृथ्वी दिवस एक वैश्विक पहल है. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. प्रो डॉ जयनंद ने कहा कि यह दिन पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रतीक है. 1970 में अमेरिका से शुरू हुआ यह आंदोलन अब 190 से अधिक देशों में मनाया जाता है. इस तरह के कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है. युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने में मदद करते हैं. कार्यक्रम में प्रो. डॉ. हिमांयु, प्रो. आनंद, प्रो.मनीष, संजय कुमार मांझी, प्रो. लक्ष्मीकांत आदि प्राध्यापक मौजूद थे. इस दौरान छात्र नीलेश कुमार, लोजपा आर छात्र के अध्यक्ष पायल परवीन, दिव्या कुमारी, आकाश कुमार, अनिकेत कुमार, विशाल कुमार, अंशु कुमार कश्यप, एकता, भवानी अंकिता सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

