बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत

बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 8:03 AM

खगडिया: बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन गांव से पूरब थलहा मोड़ के समीप पानी से भरे गड्ढे में नहाने के दौरान भाई बहन एक साथ डूब गये. इससे दोनों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर घटित हुई. वही एक साथ पुत्र-पुत्री की डूबकर मौत होने से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी ऐहतेशाम आलम घर में किराये के रूप में रह रहे मुंगेर जिले के सबदलपुर गांव निवासी चंदन कुमार के पुत्र-पुत्री की मौत गड्ढे में डूबकर हो गयी.

बाढ़ के पानी से लबालब भरा था जेसीबी से किया गया गड्ढा नहाने के दौरान फिसलकर दोनों बच्चे चले गये गहरे कुंड में

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित चंदन कुमार अपने 12 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी एवं 6 वर्षीय पुत्र रूस्तम कुमार के साथ घटनास्थल समीप नहाने गया था. बाढ़ के पानी से लबालब भरे जेसीबी से किये गड्ढे में नहाने के दौरान फिसलकर दोनों बच्चे गहरे कुंड में चले गये. इससे उनकी मौत दम घुटने से हो गयी. मौत की खबर सुनकर उक्त स्थल पर दर्जनों ग्रामीण पहुंचे व पानी भरे गड्ढे में दोनों बच्चे की तलाश में जुट गये. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चे का शव निकाला.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ को दी. वहीं सीओ द्वारा महिनाथनगर गांव में आवश्यक कार्य में व्यक्त होने की बात कही. जबकि थानाध्यक्ष द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं रहने की बात की गयी. एक साथ पुत्र-पुत्री का शव देख पीड़ित परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. घटना के प्रत्यक्षदर्शी पिता बेसुध थे. ग्रामीणों के ढांढ़स बंधाने के बावजूद पीड़ित परिजन के आंसू थम नहीं रहे थे.

Next Article

Exit mobile version