मनरेगा योजना से प्रत्येक पंचायत में बनाएं एक खेल मैदान : डीडीसी

प्रत्येक पंचायत में बनाएं एक खेल मैदान

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:31 PM

प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को डीडीसी सुधीर कुमार ने मनरेगा कर्मियों व प्रखंड क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें मनरेगा कार्यों में होने वाले गिरावटों पर गंभीरता से चर्चा की. समीक्षा के दौरान सम्मानित मुखिया ने डीडीसी को बताया कि कार्य करने से पूर्व सीओ से एनओसी लेना होता है. एनओसी सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कार्य में रुकावटें आती है. डीडीसी ने बताया कि आपलोग ऐसे स्थल का चयन करें, जिसमें कोई विवाद नहीं हो. अगर इसके बाद भी किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो हमसे संपर्क करें. उन्होंने मनरेगा के शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि गढ्ढा खोदना और गढ्ढे को बंद करना ही मनरेगा है. मनरेगा से काम का सृजन होता है. फिर भी पिपरा, राघोपुर और प्रतापगंज प्रखंड के परसेंटेज कम होने के कारण जिला का रैंकिंग गिर रहा है. सभी प्रतिनिधियों को अपने पंचायत में मनरेगा से दो-दो काम के लिए इसी सप्ताह में चालू करने को कहा है. साथ ही प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान बनाया जाए. जहां खेल मैदान है, वहां समतल बनाने के साथ घास रोपा जाएं. इन छोटे-छोटे कम करने से लोगों में रोजगार का सृजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version