लगातार दूसरे दिन भी जीएन बांध पर चलाया गया बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:45 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के गोगरी नारायणपुर तटबंध पर अवैध रूप से जमे अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. अंचल अधिकारी मोना गुप्ता एवं पंचायत राज पदाधिकारी आशीष कुमार झा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. इस दौरान विधि व्यवस्था की निगरानी के लिए भरतखंड थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद एवं पुलिस अवर निरीक्षक अयूब अली के साथ जिला बल के करीब चार दर्जन से अधिक महिला व पुलिस बल को लगाया गया था. अंचल अधिकारी ने बताया कि भरतखंड चौक बांधकट्टा से लेकर भागलपुर खगड़िया की सीमा पर पड़ने वाला कोरचक्का स्लुईस गेट तक जीएन बांध के दोनों तरफ जो भी अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था. उसे शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया. इस दौरान बुलडोजर की मदद ली गयी. सोमवार की शाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. बहरहाल कई दुकानदार अपनी छोटी-मोटी गुमटी एवं उसमें रखे सामानों को हटाने में व्यस्त दिखे. हालांकि प्रशासन की ओर से इन लोगों को उचित समय दिया जा रहा था. ताकि लोग अपने सामानों को सुरक्षित बचा सके.

दायर परिवाद के आलोक में हुई कार्रवाई

भरतखंड निवासी पवन कुमार सिंह ने जीएन बांध पर अतिक्रमण को लेकर लोक शिकायत निवारण सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार के समक्ष परिवाद दायर करते हुए कहा था कि कोरचक्का एवं भरतखंड के समीप जीएन बांध को स्थानीय लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमित कर लिया है. जिससे यातायात सहित बांध की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. सुनवाई के पश्चात अपर समाहर्ता ने इसे खाली कराने का आदेश जारी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version