पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के डुम्मरकोठी गांव में सोमवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला पर हथियार से हमला कर दिया, जिससे महिला जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि जीविका में कार्यरत महिला नसीमा खातून पति जियाउल हक डुम्मरकोठी में घर पर बच्चों के साथ थी. इसी दौरान सात आठ की संख्या में पड़ोस के मो. अहमद, मो. अमजद, मो. शौकत, आसिफ राजा सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करने लगा. इस दौरान नसीमा खातून के सर पर डंडे और धारदार हथियार के प्रहार से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को परिजनों ने मड़ैया थाना ले गया. मड़ैया पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए परबत्ता पीएचसी भेज दिया. परबत्ता पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि जख्मी महिला का इलाज बेगूसराय के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि झगड़ा का कारण पिछले महीने भी रास्ते पे पानी बहने को लेकर उक्त सभी आरोपित द्वारा मारपीट कर पीड़ित महिला के पुत्र सर फोड़ दिया गया था. मड़ैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इसी बात को लेकर सोमवार की रात को सभी उक्त आरोपित घर में घुसकर बोला केश उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे. मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदोष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है