महिला के पेट से निकाला गया बालों का गुच्छा
अलौली प्रखंड के चेरा खेरा पंचायत के भराठ गांव की एक महिला के पेट से बालों का गुच्छा, हड्डी व दांतों का टुकड़ा निकाला गया.
खगड़िया. अलौली प्रखंड के चेरा खेरा पंचायत के भराठ गांव की एक महिला के पेट से बालों का गुच्छा, हड्डी व दांतों का टुकड़ा निकाला गया. बताया जाता है कि भराठ गांव निवासी रणवीर सदा की पत्नी झूला देवी पेटदर्द और सूजन के कारण परेशान थी. बीते एक सप्ताह पूर्व अचानक गर्भपात हो गया. बीते रविवार की शाम पीड़ित महिला को परिजनों द्वारा अस्पताल रोड स्थित जीवन केयर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां प्रसिद्ध एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रभात कुमार द्वारा महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया. अल्ट्रासाउंड में 25 वर्षीय महिला के पेट में गोला नजर आया. सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा महिला के ओवरी से टेराटोमा निकाला गया. ऑपरेशन द्वारा टेराटोमा जब बाहर निकाला गया तो उसमें से बालों का गुच्छा व हड्डी व दांतों का टुकड़ा मिला. बताया जाता है कि खगड़िया में पहली बार टेराटोमा का सफल ऑपरेशन एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रभात कुमार द्वारा किया गया. डॉ प्रभात ने बताया कि ओवेरियन टेराटोमा में जमा हुआ खून, बालों का गुच्छा, हड्डी व दांतों का टुकड़ा मिला है. जिसका साइज 15/15 सेंटीमीटर था. बताया जाता है कि लेप्रोस्कोपिक विधि से एक सेंटीमीटर के छोटे छोटे चार चीरे लगाने के बाद चिकित्सक द्वारा दो घंटे के अंदर टेराटोमा का सफल ऑपरेशन किया गया. जन्मजात होता है टेराटोमा की बीमारी बताया जाता है कि टेराटोमा की बीमारी जन्मजात होती है. जो मरीज के उम्र के साथ विकसित होता रहता है. मरीज के व्यस्क होने पर उसमें बाल का गुच्छा व हड्डी का टुकड़ा तथा दांत आदि विकसित हो जाता है. मरीज को पेट में दर्द, मासिक अनियमितता, प्रजनन क्षमता में कठिनाई होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है