19 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बायपास सड़क का किया जाएगा निर्माण

बखरी बस स्टैंड हनुमान ट्रेडिंग तक सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरु हो जयेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:10 PM

खगड़िया. नगर सुरक्षा तटबंध पर 19 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से शहर के बायपास सड़क का निर्माण किया जाएगा. शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही साथ डीएवी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी बरसात के समय कीचड़ से जो बच्चों का ड्रेस खराब नहीं होगा. पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि शहर का बायपास सड़क बापू नगर बलुआही स्थित गांधी पार्क से गायत्री मंदिर होते हुए बखरी बस स्टैंड हनुमान ट्रेडिंग तक सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरु हो जयेगा. शहर के इस बायपास सड़क और स्टेशन रोड के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थे. उनके प्रयास से सफलता मिल गयी है. शहर के इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए महा गठबंधन की सरकार में जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री बने थे तो वह पटना जाकर उनसे इन दोनों सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था. उनके आग्रह पर उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों सड़क का निर्माण करवा देगें. उपमुख्यमंत्री रहते उन्होंने दोनों सड़क निर्माण के लिए पहल किया. स्टेशन रोड निर्माण के लिए लगभग एक वर्ष पहले बारह करोड़ रुपये का टेंडर निकला था. लेकिन टेंडर प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी होने से अभी तक निर्माण नहीं हो पाया. जिला पदाधिकारी से भी स्टेशन रोड और बायपास सड़क निर्माण को लेकर मिलते रहता था. बायपास सड़क निर्माण कार्य उसी समय से प्रक्रिया में था. अब जाकर के 12 दिसंबर 2024 को बाढ़ प्रमंडल एक से नगर परिषद क्षेत्र के नगर सुरक्षा बांध का ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण तथा पूर्व से अवस्थित एंटी फ्लड स्लूईस गेट का पुनर्निर्माण कार्य टेंडर निकल चुका है. 13 जनवरी से 18 जनवरी तक टेंडर डालने का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद का जब सभापति था तो मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से बायपास सड़क का निर्माण कराया था. जिससे शहर के लोगों को जाम से निजात मिली थी. लेकिन भारी वाहन के चलने से चार-पांच वर्ष में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रत्येक वर्ष बायपास सड़क में ईंट का टुकड़ा डालकर चलने लायक बनाता रहा. ताकि शहर को जाम से निजात मिलता रहे. नगर परिषद से छोटे-छोटे टुकड़ों बांट कर बायपास सड़क निर्माण भी कराया. छठ मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर तक जो घनी आबादी वाला इलाका था लोग धूल और कीचड़ से परेशान थे. तो उसका ढलाई करवाया. सीता कुमारी जब नगर सभापति थी तो वर्ष 2017 में बरसात के समय में डीएवी स्कूल के बच्चों की परेशानी को देखते हुए बापू पार्क बलुआही से डीएवी स्कूल होते हुए छठ मंदिर तक बायपास सड़क का नगर परिषद से टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version