बिजली बिल सुधार को लेकर बलहा में लगाया गया शिविर
बिजली बिल सुधार को लेकर बलहा में लगाया गया शिविर
मानसी. प्रखंड के बलहा पंचायत भवन में बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर लगाया गया. कनीय अभियंता विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में बलहा पंचायत में लगाये गये शिविर में 35 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल सुधार व जगह-जगह जर्जर तार बदलने सहित की मांग को लेकर आवेदन किया. उपभोक्ताओं को शिविर में आये आवेदन का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर हो जाने का भरोसा कनीय अभियंता ने दिया. वार्ड सदस्य गुड्डू साह ने कहा कि आगे भी इस प्रकार का शिविर आयोजित करने की जरूरत है. मौके पर सौरभ कुमार यादव, कैलाश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डू साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है